नागपुर:  हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद नागपुर पुलिस ने महिलाओं और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. नागपुर पुलिस ने आदेश जारी कर सभी थानों को सूचित किया है कि रात 9 बजे के बाद यदि किसी महिला को अगर मदद की जरूरत महसूस होती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस थाने में फोन कर सहायता मांग सकती हैं.


महिला के फोन करने के बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में घर तक छोड़कर आएगी. नागपुर पुलिस ने इस योजना का नाम होम ड्रॉप रखा है. नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ भूषणकुमार उपाध्यय का कहना है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के दरम्यान यदि किसी भी महिला को एक जगह से दूसरी जगह पर आने-जाने के लिए सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था या कोई वाहन नहीं मिल पाता है तो नागपुर पुलिस ऐसी महिलाओं की मदद करेगी. नागपुर सिटी पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. साथ ही महिलाओं के लिए फ्री राइड नंबर 100, 1091 और 07122561103 जारी किया है.


महिला सुरक्षा को अधिक बेहतर बनाने के लिए नागपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. ज्यादा से ज्यादा छात्राओं की जानकारी जुटाकर  हफ्ते में एक बार कोई महिला अधिकारी या कर्मचारी उनसे बातचीत करेगा. इसके पीछे पुलिस प्रशासन का मकसद छात्राओं को एक फ्रेंडली माहौल देना है जिससे स्टूडेंट अपनी समस्या पुलिस को बता सके और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.


बता दें कि देश में बढ़ती रेप की घटनाओं के चलते सड़क से लेकर संसद तक लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए लोग सरकार से कानून को और अधिक कठोर बनाने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला- 5500 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार DND तक


कर्नाटक: 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग, क्या बच पाएगी येदियुरप्पा सरकार?