Omicron Variant In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है. नागपुर में एक 40 साल का व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है. नागपुर में यह पहला केस सामने आया है. इस केस के साथ ही महाराष्ट्र में अब ओमिक्रोन से कुल 18 लोग संक्रमित हो गए हैं. नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के बारे में नागपुर के म्यूनिसिपल कमिश्रर ने जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित पाया गया शख्स साउथ अफ्रीका से दिल्ली के रास्ते नागपुर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति जांच एयरपोर्ट पर की गई थी जहां वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया था.


संक्रमित व्यक्ति की जांच 6 दिसंबर को ही की गई थी. जिसके बाद एक सैंपल NIV भेजा गया था. NIV की ओर से आज रिपोर्ट आई जिसमें पता चला कि वह शख्स ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित है. अधिकारी ने कहा कि मरीज से संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रोगी की हालत स्थिर है और हम लोग उस पर नजर बनाए हुए हैं.


PDP Youth Convention: महबूबा मुफ्ती के आवास पर PDP को नहीं मिली युवा सम्मेलन की इजाजत, पार्टी ने लगाए ये आरोप


ओमिक्रोन के नए केस सामने आने के बाद राज्य में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नई आया था. नए मामले सामने आने के बाद ओमिक्रॉन संक्रमित मामलों की कुल संख्या 18 हो गई है. इन 18 लोगों में से 7 लोगों को शुक्रवार को ही ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया था. सात लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या अब महाराष्ट्र में 11 रह गई है.


गौरतलब है कि नागपुर महाराष्ट्र का पांचवां इलाका है जहां ओमिक्रोन संक्रमित मरीज सामने आया है. इससे पहले मुंबई, पिंपरी चिंचवड, पुणे और कल्याण-डोंबिवली में भी ओमिक्रोन के मरीज मिल चुके हैं. आंकड़ो के मुताबिक मुंबई में अब तक 5, पिंपरी चिंचवड में 10, पुणे में 1 और 1 मामला कल्याण-डोंबिवली में सामने आया है.


Coronavirus Vaccination: सभी कर्मचारियों का नहीं कराया पूर्ण टीकाकरण, प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन, कंपनी को कर दिया बंद