Nagpur Station Woman Death: महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार (7 फरवरी) को एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गायत्री स्वामी विकेकानंद पांडे के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला चढ़ती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी और अचानक गिर गई. मृतका अपनी दो बालिग बेटियों के साथ दानापुर-बैंगलोर एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्रा कर रही थी, तभी यह घटना हुई.
दरअसल, ट्रेन नागपुर स्टेशन पर रुकी हुई थी और उस दौरान गायत्री कुछ खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गई. जैसे ही वो खाना खरीद रही थी तो ट्रेन चलने लगी, वो भी तुरंत भागी और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर फिसल गया. स्लिप होने की वजह से वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई.
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
महिला को सिर में कई चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. महिला के शव को पटरियों से उठाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद गायत्री की 19 और 23 साल की दोनों बेटियों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी दी गई. दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. राजकीय रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
ईयरफोन बना मौत की वजह
नागपुर जिले के गुमगांव रेलवे स्टेशन पर बीती 18 जनवरी को एक 19 वर्षीय महिला की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हादसा तब हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और आने वाली ट्रेन को नोटिस नहीं कर पाई. कुछ लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ईयरफोन लगा होने के कारण महिला उनकी आवाज नहीं सुन सकी और तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी ने कांग्रेस से निलंबित तीसरे विधायक से की पूछताछ, कार से मिले थे 49 लाख रुपये, जानें पूरा मामला