नागपुर: नागपुर में बना है दुनिया का सबसे पहला ऑटोमैटिक एक्वेरियम, जिसे तीन इंजिनियर युवकों ने मिलकर ये बनाया है. इस एक्वेरियम के लाइट शुरू-बन्द करने, अलग-अलग लाइटिंग बदलने तक से लेकर तो पानी को साफ़ करने तक का सारा काम यहाँ ऑटोमैटिक होता है. अगर बिजली गुल हो गई तो 30 घंटों का बैटरी बेकअप भी है. ऐसे में कई लोग जो एक्वेरियम रखना चाहते हैं लेकिन रखते नहीं है उनके लिए यह काम की खबर है.
इसे हाइटेक बनाने वाले प्रतीक और रितू का कहना है कि एक व्हाट्सऐप पर एक वीडियो देखा जिसमें एक शख्स अपनी बेटी को एक्वेरियम की वजह से छुट्टी पर नहीं ले जा सका. जिसके बाद से उन्होंने कुछ नया करने का सोचा. सबसे खास बात की पिछले डेढ़ साल से ये लोग इस पर काम कर रहे थे.
कैसे काम करता है यह ऑटोमैटिक हाइटेक एक्वेरियम
1. समय के अनुसार हर काम सेट
2. सुबह, दोपहर, शाम अलग अलग लाईट अपने आप बदल सकती है
3. ऑक्सिजन सप्लाय ऑटोमैटिक
4. जब सेट करिये तो पानी साफ़ हो जाएगा
5. खाने का समय सेट हो सकता है
6. बिजली गयी तो 30 घंटे का बैक-अप
7. ऐसा सेटिंग एक महीने के लिए लगातार किया जा सकता है
इन युवकों ने इस एक्वेरियम का कॉपीराईट अपने पास रखा है.