Kanhaiya Kumar Targets RSS: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर बड़ा हमला किया है. नागपुर में आयोजित 'हैं तैयार हम' रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जिंदा हैं, तब तक नागपुर को दीक्षा भूमि के नाम से जाना जाएगा.
कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में रैली का आयोजन किया है. कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा, "जो लोग नागपुर को संघ भूमि बनाना चाहते हैं, मैं उन्हें चुनौती देना देता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता जीवित है, तब तक नागपुर को 'संघ भूमि' नहीं, बल्कि 'दीक्षा भूमि' के नाम से जाना जाएगा."
मल्लिकार्जुन खरगे भी रैली को करेंगे संबोधित
कांग्रेस की 'हैं तैयार हम' रैली को राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया. हालांकि, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी का दौरा रद्द हो गया है और वह रैली में भाग नहीं ले रही हैं.
'विचारधारा से समझौता नहीं करेगी कांग्रेस'
रैली के आयोजन से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेगी. पार्टी अपनी विचारधारा से ही आगे बढ़ेगी. हम नागपुर से लोगों को यह ही संदेश देना चाहते हैं.
देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण- नाना पटोले
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने पार्टी की महारैली को देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है. उन्होंने कहा कि नागपुर से बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस बदलाव का संदेश देने वाली है. उन्होंने कहा कि रैली में 247 प्रमुख राजनेताओं, सांसदों और लगभग 300 विधायकों के शामिल होने की संभावना है. पटोले ने कहा, नागपुर की इस रैली में राज्य भर से लाखों लोग आएंगे.
यह भी पढ़ें- CAA को लेकर अमित शाह के वार पर ममता बनर्जी का पलटवार, बंगाल में I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर भी साफ किया रुख