नागपुर: कांग्रेस ने नागपुर में हुए जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को हरा दिया है. नागपुर जिला परिषद में कुल 58 सर्किले (सीटें) हैं. कांग्रेस ने 58 में से 31 सीटें जीती है. इस तरह कांग्रेस नागपुर जिला परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव नागपुर जिले के धापेवाडा में जिला परिषद (जिप) सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.


कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की. चुनाव अधिकारी ने बताया कि डोंगरे को 9444 वोट जबकि सोमकुवर को 5501 वोट मिले.





धापेवाडा सर्किल (सीट) तीन कार्यकाल से बीजेपी के पास थी. इस बार जिले की कलमेश्वर तालुका सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित थी. नागपुर जिला परिषद में 58 सर्किल (सीटें) हैं जहां मंगलवार को वोटिंग हुई थी और वोटों की गिनती बुधवार को हुई.


जाहिर है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्ता में है. कांग्रेस और एनसीपी की मदद से शिवसेना ने राज्य में सरकार बनाई. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मंत्रालय बंटवारे में कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर जैसे अहम पद मिले हैं.