नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने दावा किया कि नजीब जंग को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उन्होंने शुंगलू समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की योजना बनायी थी. उन्होंने इस मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता हो जाने का आरोप लगाया.
माकन कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि कांग्रेस गोवा और पंजाब में सरकार बनाए और यदि शुंगलू समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गयी तो आम आदमी पार्टी को इन दोनों राज्यों में बड़ा नुकसान होगा और उनकी पार्टी को फायदा होगा.
अजय माकन ने विश्वसनीय सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि यह रिपोर्ट इसलिए सार्वजनिक नहीं की गयी क्योंकि इससे आम आदमी पार्टी को बेनकाब हो जाती और समझौते के मुताबिक नजीब जंग से इस्तीफा दिलवाया गया.
गौरतलब है कि गोवा और पंजाब दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और अगले साल 2017 में दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं.