नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बिहार के नालंदा से साइबर फ्रॉड के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोपाल, रोहित और संजीत चौधरी है. इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली में दर्ज 11 साइबर फ्रॉड के मामले पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग कोविड महामारी का फायदा उठाते हैं और दिल्ली में कई लोगो से ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. हाल ही में अलग-अलग शिकायतों पर इनके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए थे. कोविड महामारी का फायदा उठाकर चीटिंग कर रहे लोगों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की साईपैड यूनिट इन साइबर फ्रॉड की जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली में कोविड महामारी के दौरान लगातार बढ़ते फ्रॉड के मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस की साईपैड यूनिट को जिम्मेदारी दी गई थी. इस यूनिट में कोई भी शिकायतकर्ता महज एक फोन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. लगातार कोविड-19 का फायदा उठाकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसे हुए थी और इसी कड़ी में काम करते हुए पुलिस ने नालंदा से इस गैंग को गिरफ्तार किया है.
बिहार के नालंदा से हो रही है गिरफ्तारियां
हाल ही में साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर काम करते हुए पुलिस ने बिहार के नालंदा से कई गैंग का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले इस तरह के कई बड़े गैंग जामताड़ा से ऑपरेट करते थे लेकिन कोविड महामारी के दौरान यह बात देखी गई कि बिहार के नालंदा से बड़ी संख्या में साइबर फ्रॉड ऑपरेट कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिरकार यहां से कैसे इतनी बड़ी संख्या में साइबर फ्रॉड ऑपरेट करने लगे है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चीन ने लगाई भारतीयों के मोबाइल में सेंध, चीनी ऐप के जरिए लगाया करोड़ों रुपयों का चूना