वेल्लोर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने वेल्लोर जेल में खुदकुशी की कोशिश की. नलिनी के एडवोकेट पी पुगालेंदी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कल रात नलिनी ने जेल के भीतर सुसाइड की कोशिश की. लेकिन जो कारण जेल कि तरफ से दिया जा रहा है उस पर सवाल उठते हैं. नलिनी जेल में 29 सालों से है और ऐसा कदम कभी नहीं उठाया. यदि झगड़ा हुआ भी है, तो उस महिला को कहीं और शिफ्ट किया जाए.
कैदी के साथ हुआ था नलिनी का झगड़ा
जेल सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात नलिनी और दूसरी कैदी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद नलिनी ने शिकायत की. यहां तक कि जेलर से भी बहस हो गई. उसके बाद नलिनी ने अपना गला घोंटकर जान देने की कोशिश की. इसके लिए नलिनी ने अपनी साड़ी का इस्तेमाल किया.
आपको बतादें कि राजीव गांधी हत्याकांड कि आरोपी नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है. वह 29 साल से जेल में है. उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था. उसके साथ ही राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी जेल में हैं. इनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है.
1991 में हुई थी राजीव गांधी की हत्या
जेल सूत्रों के मुताबिक उसके पति मुरुगन ने नलिनी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है. पति का कहना है कि वह यहां सुरक्षित नही हीं. तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को उसकी सजा उम्रकैद में बदल दी थी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताए कोरोना से उबरने और इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय
आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 696 लोगों की मौत
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजीव गांधी हत्याकांड की आरोपी नलिनी श्रीहरन ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश, 29 सालों से है बंद
पिंकी राजपुरोहित
Updated at:
21 Jul 2020 12:44 PM (IST)
वेल्लोर जेल में बंद राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने कल रात आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि जेल में उसका एक कैदी से झगड़ा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -