Namami Gange News: अब चाचा चौधरी बताएंगे गंगा को साफ रखने के उपाय और फायदे
Namami Gange News: नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा ने चाचा चौधरी कार्टून चरित्र की शुरुआत करने वाले डायमंड बुक्स के साथ एक क़रार किया है.

Namami Gange News: गंगा नदी को साफ़ रखने की मुहिम में जुटी मोदी सरकार लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने की भी कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में अब मशहूर कार्टून चरित्र चाचा चौधरी को नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर बनाने का फ़ैसला किया गया है.
नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा ( NMCG ) ने चाचा चौधरी कार्टून चरित्र की शुरुआत करने वाले डायमंड बुक्स के साथ एक क़रार किया है. क़रार के तहत डायमंड टुन्स चाचा चौधरी से जुड़े कॉमिक्स, ई कॉमिक्स और एनिमेशन वीडियो बनाएगा जिसका इस्तेमाल गंगा की सफ़ाई के प्रति युवाओं और बच्चों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए किया जाएगा. NMCG को इनके इस्तेमाल से बच्चों में व्यवहारिक परिवर्तन आने की उम्मीद है. NMCG के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से कहा गंगा की सफ़ाई अभियान के लिए सरकार हमेशा से समाज के बच्चों और युवाओं की भागीदारी की पक्षधर रही है.
क़रार के मुताबिक़ शुरुआत में कॉमिक्स और एनिमेशन वीडियो हिंदी, इंग्लिश और बंगाली भाषाओं में निकाली जाएंगी. दरअसल गंगा जिन राज्यों से बहकर समुद्र में मिलती है उन राज्यों में मुख्यतौर पर यही तीनों भाषाएं बोली जाती हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए 2.26 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. कार्टून चरित्र चाचा चौधरी अपने दोस्त साबू के साथ पूरे देश में काफ़ी लोकप्रिय हैं. बच्चों में ख़ासकर उनकी लोकप्रियता सालों से काफ़ी ज़्यादा रही है.
Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का 66 साल की उम्र में निधन
Punjab Crisis: सिद्धू की नाराजगी पर सस्पेंस जारी, कांग्रेस ने अपनाई वेट एंड वॉच की रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

