नमस्ते भारत: ABP न्यूज़ ने आज के शो में पेश की दिल्ली हिंसा से लेकर कोरोना वायरस तक की हर अपडेट
सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रसारित होने वाले इस शो में तीन एंकर देश और दुनिया की हर खबर से आपको अपडेट रखते हैं.इस शो में एबीपी न्यूज़ आपको वो खबरें दिखाता है, जो आपके जीवन पर सीधा असर डालती हैं.
नमस्ते भारत: एबीपी पर सुबह 6 बजे प्रसारित होने वाला ‘नमस्ते भारत’ प्रोग्राम आपका पंसदीदा प्रोग्राम है. एबीपी न्यूज़ ये प्रोग्राम आपके बीच नए अंदाज और नए कलेवर में लेकर हाजिर हुआ है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रसारित होने वाले इस शो में तीन एंकर देश और दुनिया की हर खबर से आपको अपडेट रखते हैं. इस शो में एबीपी न्यूज़ आपको वो खबरें दिखाता है, जो आपके जीवन पर सीधा असर डालती हैं.
आज नमस्ते भारत में क्या-क्या खबरें दिखाई गईं?
दिल्ली हिंसा: राजधानी दिल्ली में चार दिन पहले हुई हिंसा के दौरान अस्पताल में भर्ती सात और घायलों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 27 से बढ़कर अब 34 हो गई है. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग, शिव विहार मुख्य रूप से दंगों से प्रभावित हुए हैं.
हालांकि पुलिस ने बताया है कि कल शाम से हिंसा की कोई नई खबर सामने नहीं आई है. पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कर ली हैं. अब तक हिंसा फैलाने वालों में जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें से 106 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Violence Live Updates: दिल्ली हिंसा से जड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस: चीन के वुहान शहर में फंसे 76 भारतीयों को रेस्क्यू कर देश लाया जा चुका है. सभी भारतीयों को वायुसेना के ग्लोबमास्टर विमान C-17 से भारत लाया गया है. वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 अलग अलग देशों के 36 नागरिकों को भी भारत लाया गया है. भारत के अलावा जिन सात देशों के नागरिकों का रेस्क्यू किया गया है, उनमें बांगलादेश, मयांमार, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मैडागास्कर शामिल हैं. बता दें कि भारतीय वायुसेना का विमान ग्लोबमास्टर करीब 15 टन चिकित्सकीय सामग्री लेकर वुहान पहुंचा था. जिसमें मास्क और दस्ताने शामिल हैं.
Corona Virus: वुहान से 119 भारतीयों को लेकर वापस दिल्ली लौटा वायुसेना का विशेष विमान
वीडियो में देखें 'नमस्ते भारत' शो