नई दिल्ली: 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होगा. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 5000 वीवीआईपी लोगों को मोटेरा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम का निमंत्रण गुजरात सरकार ने भेजने की शुरुआत कर दी है. ये वीवीआई फिल्म जगत, स्पोर्ट्स और देश के जाने-माने उद्योगपति होंगे.
कौन-कौन होंगे शामिल?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान को भी आमंत्रण भेजा गया है.
इसके अलावा उद्योगपतियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, निरमा कंपनी के करसनभाई पटेल, जायडस कंपनी के पंकज पटेल सहित देशभर के कई बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. मोटेरा स्टेडियम में हो रहे डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए मुंबई की इवेंट कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. लिस्ट इवेंट कंपनी को भेज दी गई है.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा के लिए हाई टैक सुरक्षा इंतजाम मुकम्मल किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति की अगवानी की तैयारियों में अमेरिकी वायुसेना का सी-17 विमान एडवांस टीम और जरूरी साजो सामान के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रविवार को ही पहुंच गया था. इस विमान से आई सुरक्षाकर्मियों की टीम केंद्र औऱ राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल में व्यवस्थाएं करने में जुट गई है. एनएसजी और अमेरिकी स्नाइपर नियत इमारतों पर तैनात किए जाएंगे. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम भारत आ चुकी है. सीक्रेट सर्विस के 200 से ज्यादा जवान अभी से हर उस जगह पर मौजूद हैं जहां राष्ट्रपति ट्रंप जाएंगे. एयरपोर्ट की सुरक्षा को SPG-NSG जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है.