नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं. ट्रंप सबसे पहले गुजरात में अहमदाबाद जाएंगे. डोनल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप उनकी बेटी इवांका ट्रंप और उनके दामाद के साथ यूएस कैबिनेट के उच्च अधिकारी आ रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप जिस विमान में आ रहे हैं वह बोइंग 747-200B सीरीज का एयर फोर्स वन विमान है. जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.


क्या है विमान की खासियत
डोनल्ड ट्रंप जिस विमान में आ रहे हैं वह सारी सुख सुविधाओं से लैस है. विमान में उच्च अधिकारियों के कमरे से लेकर पत्रकारों के बैठने के लिए भी जगह है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर विमान को एक अस्पताल के रूप में बदला जा सकता है. विमान में इसके लिए एक अलग से कमरा है जिसमें डॉक्टर्स नर्स से लेकर तमाम तरीके की दवाईयां मौजूद रहती हैं.


बोइंग इतिहास के मुताबिक पहली महिला जैकलीन कैनेडी ने अपने पति राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के साथ सबसे पहले इस विमान के लिए रंगों को चुना था. विमान के आगे की और बेबी ब्लू रंग है जिसे उन्होंने ही चुना था. विमान अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था से लैस है. इस विमान को एक एयरबॉर्न व्हाइट हाउस के रूप में डिजाइन किया गया है. ये किसी भी युद्ध की परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है.


विमान के बाहर United States of America लिखा हुआ है. साथ ही अमेरिका के झंडे का साइन भी लगा हुआ है. 45 हजार फीट तक की ऊंचाई पर ये विमान उड़ान भर सकता है. विमान की ऊंचाई 6 मंजिला इमारत जितनी है. वहीं विमान की लंबाई एक फुटबॉल मैदान जितनी है. साल 2018 में राष्ट्रपति ट्रंप ने बोइंग कंपनी से दो एयरफोर्स वन विमान का करार किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सौदे की कीमत करीब चार बिलियन डॉलर थी यानी एक विमान की कीमत 1500 करोड़ रुपये है.


इतना ही नहीं विमान में खाना बनाने के लिए दो रसोई है. जिसमें एक साथ 100 लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है. उड़ान भरने के बाद भी इस हवा के बीच में जरूरत पड़ने पर इस विमान में ईंधन भरा जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Namaste Trump: राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे की हर वो बात जो आपको जाननी चाहिए

ट्रंप के दौरे से पहले सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी भी 12 हजार के नीचे फिसला