जम्मू: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत आगमन को लेकर जम्मू में भी लोगों ने उनके स्वागत में जश्न मनाया. जम्मू में लोगों ने उम्मीद जताई कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र विश्व के सब से पुराने लोकतंत्र के साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए हाथ मिलाएगा. जम्मू में इन लोगों ने उम्मीद जताई कि डोनल्ड ट्रंप इस मुलाकात के बाद ईमानदारी दिखाते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए सम्मानजनक रूप से आगे बढ़ेंगे.
जम्मू में लोगों का दावा है कि अमेरिका और भारत दोनों देशों ने आतंकवाद को झेला है. लोगों ने उम्मीद जताई कि डोनल्ड ट्रंप की इस भारत यात्रा के बाद दोनों देश आतंकवाद के खात्मे के लिए एक जुट होकर कदम उठाएंगे. जम्मू के लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की, कि अगर वो आने वाले समय से पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मिलते हैं तो वो उस समय आज की विचारों से अलग ना सोंचे.
जम्मू में लोगों ने आशा जताई कि आने वाले समय में अमेरिका और भारत मजबूत दोस्त बन कर उभरेंगे और विश्व में इस दोस्ती को जाना जाएगा. लोगों ने उम्मीद की, कि इस दोस्ती के चलते आतंकवाद के खात्मे की तरफ कदम उठाये जाएंगे. लोगों ने अमेरिका से 26/11 के हमले को याद कर आतंकवाद के खात्मे की तरह निर्णायक लड़ाई लड़ने की मांग की.
ये भी पढ़ें-
साबरमती आश्रम की विजिटर्स बुक में ट्रंप ने मोदी को बताया ग्रेट फ्रेंड, महात्मा गांधी का जिक्र नहीं
जेम्स बॉन्ड सिरीज की फिल्म रिलीज डेट में बदलाव, अब इस तारीख को आएगी पर्दे पर