अहमदाबाद: मोटेरा स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ट्रंप ने अपने भाषण में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जिक्र किया. जैसे ही ट्रंप ने इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को नाम लिया स्टेडियम में मौजूद लोगों ने जोरदार चीयर किया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट खिल गई. बता दें कि अपने भाषण की शुरुआत ट्रंप ने 'नमस्ते' से की.
ट्रंप ने कहा, ''यह वह देश है जहां आपके लोग सबसे बड़े क्रिकेटरों का चीयर करते हैं...सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक...दुनिया में सबसे महान.'' इसके साथ ही ट्रंप ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' और शाहरुख खान की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''डीडीएलजे जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों सहित भारत में हर साल 2000 फिल्में बनाई जाती हैं. पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड की फिल्में देखकर खुश होते हैं.'' अमदाबाद में कार्यक्रम खत्म होने के बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना हो गए. वे वहां ताजमहल का दीदार करेंगे.
ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट
मोटेरा में आयोजित कार्यक्रम से ट्रंप अभिभूत हैं. उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, ''प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं. अमेरिका भारत को प्रेम करता है. अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे.''
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम पर इवांका ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप के साथ उनका परिवार भी भारत दौरे पर आया हुआ है. ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप भी उनके साथ भारत आई हैं. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आनंद लिया, इस पर उन्होंने कहा- शानदार.