वॉशिंगटन: 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत के साथ डील पर नया बयान दिया है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम भारत जा रहे हैं और हम वहां ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता कर सकते हैं. तीन दिन पहले डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह अपने भारत दौरे पर कोई बड़ा समझौता नहीं करेंगे.


बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं भारत-अमेरिका


डोनल्ड ट्रंप ने लास वेगास में ‘होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी’ कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, ‘‘हम भारत जा रहे हैं और वहां हम एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं.’’ ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आएंगे. इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं.


ट्रंप समझौते को लेकर क्या-क्या कहा है?

हालांकि उन्होंने ट्रंप ने संबोधन में संकेत दिए कि अगर समझौता अमेरिका के मुताबिक नहीं हुआ, तो इसकी प्रक्रिया धीमी हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि हम इसे धीमा करें या इसे चुनाव के बाद करें. मेरा मानना है कि ऐसा हो भी सकता है. इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम तभी समझौता करेंगे जब यह अच्छा होगा क्योंकि हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं. लोगों को यह पसंद आए या नहीं, हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं.’’ भारत-अमेरिका के बीच गुड्स एंड सर्विस में कारोबार अमेरिका के वैश्विक व्यापार का तीन फीसदी है.


क्या अपने बयान से पलटे ट्रंप?


इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त बेस एंड्रयूज में मीडिया से कहा था, "हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं. लेकिन भारत दौरे पर कोई बड़ी डील नहीं होगी.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’हमारे साथ भारत द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता, लेकिन मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं.’’


यह भी पढ़ें-


निजी संस्था के बुलावे पर आ रहे हैं ट्रंप, कांग्रेस ने पूछा- समारोह के लिए 120 करोड़ क्यों खर्च कर रही है सरकार


राष्ट्रपति ट्रंप के साथ रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार, ऊर्जा सहित अन्य मुद्दों पर होगी व्यापक चर्चा- विदेश मंत्रालय