Namaz Controversy: गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बजरंग दल ने काटा बवाल, पहले भी हो चुका है विवाद
Namaz Controversy News: पूरा मामला शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 69 में खाली पड़े मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे.
![Namaz Controversy: गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बजरंग दल ने काटा बवाल, पहले भी हो चुका है विवाद Namaz Controversy: Bajrang Dal creates ruckus over offering Namaz in open in Gurugram, controversy has happened earlier also Namaz Controversy: गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बजरंग दल ने काटा बवाल, पहले भी हो चुका है विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/fe411707fa6712664e52fd2b7a5488481671815919770398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Namaz Controversy: हरियाणा के गुरूग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. शुक्रवार (23 दिसंबर) को सेक्टर-69 में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे थे. जिनके विरोध में हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल ने वहां आपत्ति जाहिर की. जिसके बाद बवाल बढ़ गया. घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 69 में खाली पड़े मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे. मौके पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गये. उन्होंने खुले में नमाज पढ़े जाने का विरोध किया. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. कथित तौर पर आरोप है कि संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नमाज पढ़ने आये मुस्लिम समुदाय के लोगों को भगा दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिला सुरक्षा प्रमुख अमित हिंदू के नेतृत्व में लगभग 15 बजरंग दल के सदस्यों ने सेक्टर 69 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की एक साइट पर पहुंच, नमाज अदा कर रहे 100 से अधिक लोगों को बाधित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहां से जा रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कंट्रोल किया. मौके पर कानून और शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है. विवाद और हिंसा भड़कने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
पहले भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि साइबर सिटी में करीब तीन साल से खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को शांत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हिंदू और मुस्लिम संगठनों के साथ कई बार बैठक भी की गई हैं. बता दें कि जिला प्रशासन को 6 जगहों की लिस्ट सौंपी थी. इसके बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इन 6 स्थानों पर खुले में नमाज की अनुमति दी थी. 6 जगहों में सेक्टर 29 लेजर वैली, शाम चौक उद्योग विहार, असेंबली पार्क, शंकर चौक, सेक्टर 69, सेक्टर 43 पानी की टंकी शामिल हैं.
बजरंग दल का क्या कहना है
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि इस प्रकार से सभी जगहों पर कब्जा किया जा रहा है. खुले में नमाज का सीधा सा मतलब है कि आने वाले कुछ सालों में जमीन कब्जा कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: वन रैंक वन पेंशन योजना में किया गया रिवीजन, अब 25 लाख लोगों को होगा लाभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)