नई दिल्ली:  बैंक में पुराने नोट जमा करने के लिए दो दिन बचे हैं. अगर आपने अब तक पांच और हजार रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा नहीं किया तो ये खबर जरा ध्यान से समझ लीजिए. मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुराने नोट पर अध्यादेश को मंजूरी मिल गई है. अब तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट रखने पर जुर्माना लग सकता है.


संभव है कि अध्यादेश के बाद ऐसा नियम बन सकता है, जिसमें तीस दिसंबर के बाद आप पांच सौ या हजार का पुराना वाला दस से ज्यादा नोट नहीं रख पाएंगे.



ये नियम बन सकता है कि अगर आप 30 दिसंबर के बाद हजार या पांच सौ का पुराना वाला 10 से ज्यादा नोट रखे हुए, लाते-ले जाते पकड़े गए तो आप पर 50 हजार रुपए या फिर पकड़े गुए नोट का पांच गुना जुर्माना लगेगा. इन दोनों में जो ज्यादा हो उसे जुर्माने के तौर पर देना होगा.


ऐसा बताया जा रहा है कि आप सिर्फ जुर्माना देकर नहीं बच जाएंगे, बल्कि आप पर आपराधिक मुकदमा भी चल सकता है. इसलिए अगर अब भी आपके पास पांच सौ या हजार रुपए का कोई भी पुराना नोट है तो फौरन उसे बैंक में जमा करा दें.


यह भी पढ़ें


प.बंगाल: नोट की छपाई में रुकावट, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी बोले- 12 घंटे की शिफ्ट मंजूर नहीं


नोटबंदी के आज 50 दिन पूरे: 24 हजार रुपए के लिए अब भी भटक रही है जनता !


काले कैश का मिलना जारी, पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त


त्रयंबकेश्वर मंदिर के दो बड़े पुजारियों पर आयकर की छापेमारी, अघोषित संपत्ति का शक