नई दिल्ली: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की निजी जानकारी सुरक्षित है या नहीं? इस सवाल पर सियासी जंग जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा NaMo App पर सवाल उठाए जाने के बाद अब बीजेपी ने उसी भाषा में जवाब दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के ऐप से यूजर्स की जानकारी सिंगापुर भेजी जा रही है. बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने अपने एंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिये हैं.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''हाय! मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप में साइन-अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं.''





मालवीय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''जब कांग्रेस कहती है कि वे आपके डेटा को अपनी विचार वाले ग्रुप को शेयर करेंगे तो चिंता बढ़ जाती है. माओवादियों, पत्थरबाजों, भारत के टुकड़े गैंग, चीनी दूतावास से लेकर दुनियाभर में 'विख्यात' कैम्ब्रिज ऐनालिटिका (सीए) जैसों तक भी आपकी जानकारी पहुंच सकती है. यह क्षेत्र काफी व्यापक और पूरी तरह से खुला है.''





दरअसल राहुल गांधी ने इसी स्टाइल में रविवार को ट्विट कर सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप पर सवाल उठाए थे. राहुल ने ट्विट किया था, ''हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप पर साइन-अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं. मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.''


राहुल के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन चलाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो ऐप गुप्त रूप से ऑडियो, विडियो, आपके दोस्तों और परिवार के कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड कर लेता है. यहां तक कि जीपीएस के जरिए आपकी लोकेशन को भी ट्रैक कर लेता है.'' उन्होंने कहा, 'वह बिग बॉस हैं जिन्हें भारतीयों की ही जासूसी करना पसंद है. अब वह हमारे बच्चों का डेटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेट्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.''





कैसे शुरू हुआ विवाद?


फ्रांस के हैकर एलियट एल्डरसन ने नरेंद्र मोदी ऐप और कांग्रेस के ऐप के जरिए डेटा चोरी होने का दावा किया है.


हाल ही में ब्रिटेन की राजनीतिक डाटा विश्लेषक कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) पर फेसबुक के यूजर्स का निजी जानकारी चोरी करने का आरोप लगा था. सीए पर आरोप है कि उसने डेटा चोरी कर चुनावों में अपने क्लाइंट को फायदा पहुंचाया. फेसबुक ने निजी जानकारी चोरी होने की बात स्वीकार की है. बीजेपी ने कांग्रेस पर कैंब्रिज एनालिटिका से संबंध होने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के कैंब्रिज एनालिटिका से पुराने संबंध रहे हैं.


और पढ़ें: अगर आपके फोन में भी इंस्टॉल है फेसबुक एप तो इस खबर को जरूर पढ़ लें