Nandigram Election Result: नंदीग्राम में आधिकारिक नतीजों का इंतजार, क्या बोलीं सीएम ममता बनर्जी?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम के लोगों के फैसले का सम्मान करती हूं, लेकिन बंगाल में जबरदस्त जीत मिली है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
नंदीग्राम के परिणामों को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. शाम को खबर आई कि ममता बनर्जी जीत गई हैं. हालांकि इसके बाद दावा किया गया कि ममता बनर्जी हार गई हैं. अब सभी को आधिकारिक चुनाव परिणाम का इंतजार है. टीएमसी ने नंदीग्राम में दोबारा मतगणना करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में ‘‘गड़बड़ी’’ के खिलाफ वह अदालत जाएंगी. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में जो हुआ, भूल जाइए. नंदीग्राम के बारे में चिंता मत कीजिए. नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और बीजेपी चुनाव हार गई.
शाम के सात बजे तक के रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 292 सीटों में से टीएमसी 215 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. कांग्रेस और अन्य के खाते में एक-एक सीट जाती दिख रही है. बंगाल में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 147 सीट की जरूरत है.
टीएमसी की बड़ी जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल और लोकतंत्र की जीत है, लोगों के लिए काम करती रहूंगी.
2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 211 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 44 और वामदलों को 26 सीट से संतोष करना पड़ा था.