जानिए कौन थे कांग्रेस के वो मंत्री, जिन्होंने मुस्लिमों को ‘गटर’ में रहने देने की बात कही थी?
पीएम मोदी के बयान के बाद में तत्कालीन गृहराज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने उस मंत्री के नाम का खुलासा कर दिया, जिन्होंने मुस्लिमों को ‘गटर’ में रहने देने की बात कही थी.
नई दिल्ली: कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों पर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. पीएम मोदी ने कल राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए शाहबानो केस के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मुस्लिमों के गटर में रहने देने की बात कही थी. हालांकि पीएम मोदी ने अपने इस बयान में उस कांग्रेस नेता का नाम नहीं लिया, जिसने ये बयान दिया था.
तत्कालीन गृहराज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया नाम का खुलासा
पीएम मोदी के इस बयान के बाद संसद में कांग्रेस नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और नेता का नाम पूछने लगे, इसपर पीएम मोदी ने कहा कि यूट्यूब का लिंक भेज देंगे. हालांकि बाद में तत्कालीन गृहराज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने उस मंत्री के नाम का खुलासा कर दिया, जिन्होंने मुस्लिमों को ‘गटर’ में रहने देने की बात कही थी.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने दिया था ये बयान
बता दें कि एबीपी न्यूज के कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री’ में आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक के मुद्दे पर राजीव गांधी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. कल आरिफ मोहम्मद खान ने पीएम मोदी के बयान की पुष्टि करते हुए कहा, ‘’कांग्रेस के एक नेता ने तीन तलाक के मुद्दे पर उनसे मुसलमानों के गटर में रहने वाली बात कही थी. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये बयान पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पी वी नरसिम्हा राव ने दिया था. पीवी नरसिम्हा राव राजीव गांधी सरकार में गृहमंत्री और विदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 23 अप्रैल 1985 को तीन तलाक के केस में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिला शाह बानों के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार को मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का डर पैदा हो गया और राजीव गांधी सरकार ने अदालत के फैसले को पलट दिया. जिसके बाद से प्रधानमंत्री के सलाहकार अरूण नेहरू और नरसिम्हा राव तत्कालीन गृहराज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को मनाने गए थे, आरिफ मोहम्मद खान के मुताबिक, इसी दौरान नरसिम्हा राव ने कहा कि तुम इतनी जिद्द क्यों करते हो. हम समाज सुधारक नहीं हैं. अगर मुसलमान गटर में रहना चाहते हैं तो उन्हें वहीं रहने दो.
वीडियो देखें-