Narayan Rane Arrested: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर BJP का उद्धव सरकार पर निशाना, जेपी नड्डा बोले- न डरेंगे, न दबेंगे
Narayan Rane Arrested: जेपी नड्डा ने नारायण राणे की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है.
![Narayan Rane Arrested: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर BJP का उद्धव सरकार पर निशाना, जेपी नड्डा बोले- न डरेंगे, न दबेंगे Narayan Rane Arrested: Arrest of Union Minister by Maharashtra Government is violation of constitutional values Says BJP Chief JP Nadda Narayan Rane Arrested: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर BJP का उद्धव सरकार पर निशाना, जेपी नड्डा बोले- न डरेंगे, न दबेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/deadda6b748ebb4094ae82f187df5fdc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narayan Rane Arrested: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान को लेकर नासिक पुलिस ने आज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार कर लिया. राणे जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद राणे को संगमेश्वर थाना ले जाया गया. अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस के इस कदम को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ''महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे. बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.''
महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 24, 2021
भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है।
हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी।
वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री को गिरफ़्तार करना यह महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार हो रहा है. यह सत्ता का दुरुपयोग है. हम इसे सहन नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि हर सांसद का कुछ अधिकार होता है उस अधिकारों का हनन हुआ है. लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को इस मामले में हमारे सभी सांसद याचिका सौपेंगे.
बता दें कि राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’
इसी बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए और पुलिस के एक दल को कोंकण शहर के चिपलुन रवाना कर दिया गया. पुलिस ने राणे को गिरफ्तार कर लिया.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)