Narayan Rane Arrested: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री नाराणय राणे को नासिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद शिवसेना सांसद विनायक राउते ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि नारायण राणे के खिलाफ जो कानून सम्मत है वो कार्रवाई की गई है, केंद्रीय मंत्री रहते हुए ये उन्हें शोभा नहीं देता है. विनायक राउते ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर नारायण राणे को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.
विनायक राउते ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री को ख़त लिखकर उन्हें (नारायण राणे) मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है. मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आप गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर लें." नारायण राणे से इस्तीफे की मांग करते हुए विनायक राउते ने कहा कि अब तो नारायण राणे को गिरफ़्तार कर लिया गया गया है. अब उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
"शिवसैनिकों ने कानून तोड़ा तो पुलिस करे कार्रवाई"
उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान आने के बाद शिवसैनिकों ने नारायण राणे के आवास के पास हंगामा किया. इस दौरान वहां शिवसेना की युवा शाखा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. शिवसैनिकों के कानून तोड़ने के सवाल पर विनायक राउते ने कहा, "अगर शिव सैनिकों ने कहीं क़ानून तोड़ा है तो पुलिस उन पर भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. हम किसी को मारने की धमकी देने के खिलाफ हैं. कार्यकर्ताओं ने जो मुर्गी चोर का होर्डिंग लगाया है, वो काम नारायण राणे किया करते थे. ये उपाधी उन्होंने खुद कमाई है."
नारायण राणे ने क्या कहा था?
नारायण राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’
अफगानिस्तान में यूक्रेन का एक विमान हाइजैक, रेस्क्यू करने आए विमान को ईरान ले जाने का दावा