Narayan Rane On Uddhav Thackeray's Barsu Visit: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे शनिवार (6 मई) को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के बारसू गांव के दौरे पर हैं. दरअसल वो मुंबई से 400 किलोमीटर दूर राजापुर तालुका के इस गांव में इस क्षेत्र में मेगा-तेल रिफाइनरी परियोजना के लिए जमीन देने की सरकार की योजनाओं का विरोध कर रहे लोगों से बात करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे रत्नागिरी में रिफाइनरी समर्थकों का मोर्चा निकालने वाले हैं. उद्धव के इस दौरे को लेकर ही राणे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बारसू बारसु रिफाइनरी का जो लोग विरोध कर रहे है हम उसका विरोध करते हैं.
'उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) आखिरी पायदान पर'
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि कोंकण के विकास में शिवसेना (यूबीटी) किसी भी तरह का योगदान नही है. महाराष्ट्र में सबसे कमजोर पार्टी उद्धव ठाकरे की शिवसेना है. ये चार पार्टियो में आखिरी स्थान पर है. उन्होंने आगे कहा कि जैतापुर, आरोन, हाईवे का विरोध कर कोकण में होने वाले हर काम का शिवसेना ने विरोध किया. केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा विधायक हो या सांसद उद्धव ठाकरे गुट के किसी भी नेता ने कोकण का विकास नही किया. कोंकण में जितने भी विकास के काम किए गए वो हमने किए.
'उद्धव ठाकरे शरद पवार की कृपा से सीएम बने'
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में बीते ढाई साल में मंत्रालय में सिर्फ 2 आने वाले एकलौते मुख्यमंत्री है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे शरद पवार की कृपा से मुख्यमंत्री बने. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के लायक नही है. अगर बालासाहेब ठाकरे आज होते तो उद्धव ठाकरे कभी मुख्यमंत्री नही बन पाते.
'ठाकरे सुपारी लेकर बारसु प्रोजेक्ट के विरोध में'
उन्होंने आगे कहा कि बारसू रिफाइनरी 2 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट है. राणे ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सुपारी लेकर बारसू प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके 40 विधायक तो गए अब कौन बचा है पता नहीं. उन्होंने कहा कि जैतापुर के फैक्ट्री मालिक से उद्धव ने मुलाकात कर और उनसे 500 करोड़ की डील की. उन्होंने ये भी कहा कि उद्धव मुझे क्या 250 करोड़ देते..राउत और उद्धव डिप्रेशन के शिकार हैं.
शरद पवार ने उद्धव बारे में किताब...
उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के बारे में अपनी किताब में क्या लिखा है. ठाकरे को उस पर ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री राणे ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने पहले बारसू रिफाइनरी शुरू करने के संदर्भ में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा अब विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या ठाकरे ने रत्नागिरी में बेरोजगार मराठी युवक से मुलाकात की, उनका हाल पूछा? उन्होंने कहा कि ठाकरे कि सरकार ने रत्नागिरी में तूफान से नुकसान के लिए 25 करोड़ पैकेज देने का एलान किया वो तक नही दिया.
'शिवसेना साहेब बालासाहेब के साथ खत्म हो गई'
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आरोप लगाया, " मातोश्री में ही करोड़ो जाते हैं. आखिर मातोश्री चलता है. सामना मैग्जीन कैसे प्रॉफिट में चल रही जब कोविड में पेपर लॉस में जा रहा था, क्योंकि मातोश्री में आया ब्लैक पैसा वाइट किया गया." उन्होंने ये भी कहा, " 39 सालों तक शिवसेना में रहा. कहां से मातोश्री में चढ़ावा आता है और जाता है मुझे सब पता है."
उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना साहेब बालासाहेब के साथ खत्म हो गई. एक दिन एकनाथ और मैं पीसी करेंगे और बताएंगे कि उद्धव मातोश्री से क्या खेल करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री और अमित शाह पर बोलना बंद करें. मै जल्द ही रत्नागिरी में बड़ी सभा करूंगा.