अगर विचारधारा का समर्थन करें तो नारायण राणे का स्वागत है: महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी
राणे के एक करीबी सूत्र बताया, ''मिलने का स्थान और समय अभी मालूम नहीं है लेकिन राणे आज दिल्ली में शाह से मिलेंगे.''
मुंबई: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नारायण राणे के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आज नारायण राणे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. इस बीच महारष्ट्र बीजेपी प्रभारी सरोज पांडे ने बड़ा बयान दिया है.
सरोज पांडे ने क्या कहा ? एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सरोज पांडे ने कहा, "अगर उनकी भाजपा पर आस्था है और वो हमारी रीति नीति के हिसाब से चल सकते हैं. अगर वो हमारी विचारधारा को समर्थन करते हैं तो हम विचार करेंगे. जो भी फैसला होगा वो राष्ट्रीय अध्यक्ष ही लेंगे.''आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे नारायण राणे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे. राणे ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी है और ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राणे के एक करीबी सूत्र बताया, ''मिलने का स्थान और समय अभी मालूम नहीं है लेकिन राणे आज दिल्ली में शाह से मिलेंगे.''
उन्होंने कहा, ''वह सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल के पाडवे में एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिये शाह को आमंत्रित करेंगे.'' हालांकि, बीजेपी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है कि राणे पार्टी में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल से जब राणे के बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि इस संबंध में फैसला शाह करेंगे क्योंकि राणे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. तटीय कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले में अपने गढ़ में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए राणे ने पार्टी पर शिवसेना छोड़कर 12 साल पहले कांग्रेस में शामिल होने के दौरान उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने के वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया था.