नई दिल्ली: नारायण राणे ने नए केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय अधिक रोजगार सृजित करने और जीडीपी वृद्धि में तेजी लाने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने कहा, 'मैंने आज कार्यभार संभाल लिया. हम जीडीपी वृद्धि में तेजी लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन के उपायों पर खासतौर से ध्यान देंगे.'
वहीं नारायण राणे (Narayan Rane) जब मंत्रालय चार्ज लेने पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद अफसरों से कुछ सवाल पूछ लिए. हालांकि सवाल पूछने के बाद मंत्री जी के स्वागत में हाथ में गुलदस्ता लिए खड़े अफसर सवाल सुनकर दांए-बांए झांकने लगे. दरअसल, नारायण राणे ने सवाल पूछा कि मंत्रालय का जीडीपी में कितना योगदान है?
अफसरों से पूछे सवाल
नारायण राणे ने अफसरों से सवाल किया कि मंत्रालय ने पिछले दो साल में कितने रोजगार के अवसर पैदा किए? राणे ने अफसरों से पूछा आप हाथ में कोई फाइल लेकर भी नहीं आए हैं? कौन बताएगा ये डेटा? इस पर एक अफसर ने जवाब दिया कि सर, कई लोग छुट्टी पर हैं, उनके घर में शादी है, जैसे ही लौटेंगे तो डेटा उपलब्ध करवाएंगे.
इसके बाद नारायण राणे ने पूछा कि कितने कर्मचारी शादी में गए हैं? इस पर अफसर सन्नाटे में आ गए. मंत्री राणे ने शाम तक पूरे डेटा के साथ बैठक में आने के लिए कहा है. वहीं राणे अफसरों की लापरवाही से इतने खफा हुए कि उन्होंने कह दिया कि अगर कार्य और प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो सभी को बदल देंगे.
यह भी पढ़ें: जब नारायण राणे की गिरफ्त से विधायकों को छुड़ाने के लिए सरकार ने भेजे थे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर!