(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेसबुक पर 2017 के सबसे चर्चित सांसदों में पहले मोदी फिर तेंदुलकर
बीते साल यानी साल 2017 में सबसे लोकप्रिय संसद सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल रहे.
नयी दिल्ली: सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर बीते साल यानी साल 2017 में सबसे लोकप्रिय संसद सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल रहे. फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि यह रैंकिंग 2017 में कुल लाइक्स, शेयर और कमेंट्स पर आधारित है.
इस लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में आर के सिन्हा, अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी और भगवंत मान हैं. जहां तक निकायों का सवाल है तो पीएमओ इंडिया बीते साल फेसबुक पर चर्चित रहा. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी चर्चा हुई. मंत्रालयों में विदेश मंत्रालय टॉप पर रहा.
पीएमओ इंडिया के फेसबुक पेज से 1.374 करोड़ फॉलोअर्स हैं तो राष्ट्रपति कोविंद के पेज से 48.8 लाख फालोअर्स हैं. फर्म के बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय नेता रहे. वसुंधरा राजे दूसरे स्थान पर रहीं.
इस मंच पर राजनीतिक दलों में लोकप्रियता के लिहाज से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पहले स्थान पर रही. उसके बाद आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.