Narendra Giri Death Case: जेल में आनंद गिरि की हत्या की आशंका, वकील ने की सुरक्षा की मांग
Narendra Giri Death Case: वकील ने आशंका जताई है कि जेल में और जेल से अदालत में पेश करने के दौरान आनंद गिरि पर हमला हो सकता है. इस संबंध में कोर्ट में एक एप्लीकेशन भी दी गई है.
![Narendra Giri Death Case: जेल में आनंद गिरि की हत्या की आशंका, वकील ने की सुरक्षा की मांग Narendra Giri Death Case Anand Giri Life Being Threatened in Jail Lawyer Expressed Apprehension of Murder ann Narendra Giri Death Case: जेल में आनंद गिरि की हत्या की आशंका, वकील ने की सुरक्षा की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/bea58382a51c6b3a612795877d4396e9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra Giri Death Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की कथित आत्महत्या मामले में तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. महंत नरेंद्र गिरि के मामले में दो अन्य आरोपियों आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जेल में आनंद गिरि (Anand Giri) की जान को खतरा बताया जा रहा है. आनंद गिरी के वकील ने हत्या की आशंका जताई है.
वकील ने आशंका जताई है कि जेल में और जेल से अदालत में पेश करने के दौरान आनंद गिरि पर हमला हो सकता है. इस संबंध में कोर्ट में एक एप्लीकेशन भी दी गई है. साथ ही आनंद गिरि की जेल में सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जाने की मांग की गई है. वकील ने दावा किया है कि अदालत में पेशी के दौरान आनंद गिरी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हुई.
सुरक्षा की मांग
वहीं एप्लीकेशन के जरिए अदालत से गुहार लगाई है कि नैनी जेल अधिकारी आनंद गिरि को जेल में विशेष सुरक्षा दें. साथ ही प्रयागराज पुलिस पेशी के दौरान सुरक्षा दे. वहीं जार्ज टाउन थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह ने संदीप तिवारी को बुधवार की शाम गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने गिरफ्तारी का समय और स्थान बताने से इनकार किया.
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के मामले में दो अन्य आरोपियों आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आनंद गिरि, महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य हैं, जबकि आद्या प्रसाद तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं.
यह भी पढ़ें:
दिग्विजय सिंह का आनंद गिरी पर हमला, कहा- ‘मठों पर कब्जा और भूमि ख़रीद फरोख़्त में धांधली उनकी पहचान’
Anand Giri News: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आनंद गिरी के आश्रम को किया सील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)