Narendra Giri Maharaj Suicide Note: abp न्यूज़ के पास महंत नरेंद्र गिरि का 8 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?
Narendra Giri Maharaj Suicide Note: आठ पन्ने के सुसाइड नोट में हर पन्ने के नीचे महंत नरेंद्र गिरि का दस्तखत है. सुसाइड नोट में लिखा है कि इसी महीने 13 तारीख को भी आत्महत्या करने का खयाल आया था.
Narendra Giri Maharaj Suicide Note: abp न्यूज़ के पास महंत नरेंद्र गिरि का आठ पन्ने का सुसाइड नोट है. हर पन्ने के नीचे उन्होंने दस्तखत किया हुआ है. इसमें लिखा है कि इस महीने की 13 तारीख को भी उनके मन में आत्महत्या करना का खयाल आया था. सुसाइड नोट में तारीख है, सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है कि आनंद गिरि से वे कैसे मानसिक तौर पर परेशान रहते थे, उसके बाद आद्या प्रसाद तिवारी का क्या रोल था, संदीप तिवारी का क्या रोल था, उत्तराधिकारी बलबीर गिरि को बनाया जाएगा उसके बारे में जिक्र है. जिन लोगों ने उनका (नरेंद्र गिरि) का साथ दिया और मदद की उनका जिक्र है. इस सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि उनके (नरेंद्र गिरि) मन में इसी महीने की 13 तारीख को भी आत्महत्या करने का खयाल आया था.
सुसाइड नोट में कई जगहों पर काटा गया है और बाद में दोबारा से लिखा हुआ है. ये सुसाइड नोट नॉर्मल पेपर पर नहीं लिखा गया है बल्कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के लेटर हेट पर ये लिखा गया है. नरेंद्र गिरि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे.
इसमें लिखा हुआ है आनंद गिरि किसी महिला के साथ उनका (नरेंद्र गिरि) वीडियो जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल कर सकता था, इस बात की उन्हें आशंका थी.
नरेंद्र गिरि के मन में क्या चल रहा था, पिछले कुछ महीनों से क्या-क्या हालात थे इन बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है. इसी सुसाइड नोट के आधार पर यूपी पुलिस जांच कर रही है और आनंद गिरि से भी पूछताछ हो रही है. इसमें लिखा है, “मैं नरेंद्र गिरि 13 सितंबर को आत्महत्या करने जा रहा था लेकिन हिम्मत नहीं हुई.