Himachal Pradesh Election 2022: 'इजराइल में पहनी थी हिमाचल की टोपी, यहां के हर गली-मोहल्ले को जानता हूं', सोलन में बोले पीएम मोदी
Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही दावा किया कि उनकी सरकार ने विकास के लिए काम किया है.
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलन में हैं, उन्होंने सोलन को पूरे देश में संदेश देने वाले बताते हुए दावा किया कि हिमाचल में फिर बीजेपी सरकार आएगी. उन्होंने कहा, 'आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है. सोलन के लोग के साथ पुरानी बातें याद आती है. सोलन में हमारे बहुत सारे पुराने साथी है. मेरा सोभाग्य है मैं हिमाचल के हर एक गली मोहल्ला को जानता हूं."
पीएम मोदी ने बताया कि हाल में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को हमने राज्य का उपहार(टोपी) दी थी. हम हिमाचल के कर्ज को हम कभी चुका नहीं सकते हैं. इसके अलावा बताया कि उन्होंने टोपी इजरायल के दौरे पर भी पहनी थी. वो सोलन में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस ने पैदा किए स्वार्थ समूह'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थ तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते. देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं.'' साथ ही बताया कि उत्तराखंड हो, गोवा हो, मणिपुर हो, अनेक ऐसे छोटे राज्य उन्होंने अब स्थिर सरकार की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है. उत्तर प्रदेश में भी यही परंपरा हो गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने रिवाज बदल दिया, वहां भी योगी जी की दोबारा सरकार ला दी.
'बीजेपी सरकार है लोगों की जरूरत'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है. हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता, लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं. साथ ही दावा किया कि लोगों को जिसकी सबसे ज्यादा जरुरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली बीजेपी सरकार है. स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है.
कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थ तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते।
— BJP (@BJP4India) November 5, 2022
देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं।
- पीएम @narendramodi #DoubleEngineSeVikas
'हिमाचल चुनाव है खास'
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 नवंबर) को भी कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को सरकार में लाने का मन बना लिया है. उन्होंने आगे कहा, ' ‘‘इस बार हिमाचल चुनाव खास है क्योंकि 12 नवंबर को डाला गया प्रत्येक वोट सिर्फ आने वाले पांच साल के लिए नहीं है, बल्कि यह अगले 25 सालों के लिए राज्य की विकास यात्रा को परिभाषित करेगा.’’
कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस की नीति है कि विकास रोको और राज करो. दूसरों को मुसीबत में डालो और राज करो. कांग्रेस को सड़क बनाने से कोई मतलब नहीं था, वो सिर्फ अपने ठहरने के लिए रेस्ट हाउस बनाते थे." साथ ही दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज देने का काम किया ताकि कोई भूखा न रहे. इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
हिमाचल चुनाव: हिमाचल प्रदेश में AAP को झटका, प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत सिंह भाठ हुए BJP में शामिल