PM Modi Rojgar Mela : 20 जनवरी को लगेगा इस साल का पहला रोजगार मेला, इतने युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Jobs Fair: केंद्र सरकार की तरफ से 20 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. उसमें 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. PMO ने एक बयान में यह जानकारी दी.
![PM Modi Rojgar Mela : 20 जनवरी को लगेगा इस साल का पहला रोजगार मेला, इतने युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र narendra modi appointment letter 71000 youths rojgar mela sarkari naukri PM Modi Rojgar Mela : 20 जनवरी को लगेगा इस साल का पहला रोजगार मेला, इतने युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/743084524c4a70560010f93a766f005b1674122889683426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Rojgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’’ (Jobs Fair) के तहत शुक्रवार (20 जनवरी) को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बृहस्पतिवार (19 जनवरी ) को एक बयान में यह जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा".
विभिन्न पदों पर होगी तैनाती
जानकारी के मुताबिक, देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी.
ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स
रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी 'कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल' के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं.
अब तक 1.47 लाख युवाओं को मिली नौकरी
पिछला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को लगाया गया था, जिसमें 75 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया था. पीएम मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार ने अपने विभिन्न मंत्रालयों में दिसंबर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो रोजगार मेलों के जरिए अब तक कुल 1,47,000 नौकरियां बांटी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : यौन शोषण के आरोपों के बीच पहलवानों के साथ सरकार की बैठक, क्या बर्खास्त होंगे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)