Narendra Modi Birthday: अमित शाह ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- आपका परिश्रम और संकल्प प्रेरणास्त्रोत
Narendra Modi Birthday: आज पीएम मोदी का 69वां जन्मदिन है और इस मौके पर अमित शाह ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. शाह ने पीएम मोदी को प्रेरणास्त्रोत बताया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस वक्त पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक सभी उनकी लंबी उम्र और अचछी सेहत की कामना कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.
पीएम मोदी को शाह ने बधाई देते हुए लिखा,'' दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.''
अमित साह ने आगे कहा,''विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है. मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया.''
हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ। — Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
शाह ने कहा, '' हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है. एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है. ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.''
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में पैदा हुए थे. बीजेपी मोदी का जन्मदिन देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रही है. सोमवार रात 12 बजे इंडिया गेट पर मनोज तिवारी संग बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का आगाज़ किया. 69 किलो का लड्डू से बना केक काट कर मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर बढ़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें Narendra Modi Birthday: गुजरात के वडनगर से PMO तक, PM मोदी की कहानी संघर्ष और साहस को बयां करती है Narendra Modi Birthday: गुजरात में अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे PM, मां के आशीर्वाद से करेंगे दिन की शुरूआत दिल्ली: BJP युवा मोर्चा ने 'शक्ति दिवस' के रूप में मनाया PM मोदी का जन्मदिन, 69 किलो लड्डू से बना केक काटायह भी देखें