(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी के बर्थडे पर शिवसेना का तंज, पूछा- महंगाई कम करने वाला केक कब काटेंगे?
राजनीति में बीजेपी से मतभेद को लेकर संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ये बात सच है कि पीएम मोदी देश में दूसरे नहीं हो सकते.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें देश विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच कभी बीजेपी की साथी रही शिवसेना ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. लेकिन तंज भी कसा है. शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि पीएम मोदी देश में महंगाई कम करने वाला केक कब काटेंगे.
पहले की तारीफ
संजय राउत ने पीएम मोदी को बधाई संदेश देते हुए कहा, ‘’नरेंद्र मोदी बहुत ही लोकप्रिया नेता है. बीजेपी को शिखर पर लाने का काम अटल जी के बाद नरेंद्र मोदी ने ही किया है. उनके कार्यकाल में बीजेपी को बहुमत मिला है. इससे पहले तो बीजेपी ने सिर्फ गठबंधन की सरकार बनाई थी. ये मोदी जी की लीडरशिप का ही कमाल है.’’
राउत ने आगे कहा, ‘’पीएम मोदी के कद का नेता अभी देश में नहीं है.’’ राजनीति में बीजेपी से मतभेद को लेकर संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ये बात सच है कि पीएम मोदी देश में दूसरे नहीं हो सकते.
बाद में कसा तंज
पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधने के बाद संजय राउत ने उनपर तंज भी कसा. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राउत ने कहा, ‘’महंगाई बढ़ गई है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. मैं देख रहा हूं कि पीएम मोदी सभी को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट देने वाले हैं. तो शाम तक हमारा ध्यान उनकी तरफ होगा कि मोदी जी पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने वाला केक काटते हैं या नहीं.’’