Mallikarjun Kharge on PM Modi: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शामिल हुए.


इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आज पीएम मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. अब पीएम मोदी बीजेपी की गारंटी नहीं बोलते हैं, अपनी सरकार की गारंटी नहीं बोलते हैं, अब वो बोलते हैं मोदी की गारंटी, लेकिन उनकी सभी गारंटी फेल हुई है. यानी मोदी जी झूठों के सरदार हैं."


'पीएम मोदी की गारंटी देश को धोखा देने की'


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "2014 में उन्होंने (पीएम मोदी) कहा था कि इस देश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने यह भी कहा कि सभी के लिए पक्का घर बनाया जाएगा. अब मैं आपसे दोबारा पूछता हूं, क्या उन्होंने ऐसा किया? उनकी और उनकी पार्टी की गारंटी केवल इस देश के लोगों को धोखा देने की."


खरगे ने तेजस्वी यादव की तारीफ की


इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ की. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव ने जो बोला था वो करके दिखाया है. इंडिया गठबंधन के लोग जो बोलते है वह करके दिखाते हैं. पीएम मोदी देश के लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ईडी, सीबीआई से हमको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं."


मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "तेजस्वी के चाचा (नीतीश कुमार) बोलेत हैं कि मैं थोड़े दिनों के लिए आपसे (पीएम मोदी) अलग हुआ था, लेकिन अब आपके साथ ही रहूंगा. अब नीतीश कुमार उनके चरणों में जाकर बैठ गए हैं. मैं तेजस्वी यादव से कहना चहाता हूं कि अब आप उनको अपने साथ कभी मत लेना."


ये भी पढ़ें: Tejaswi Yadav In Patna: MY के साथ BAAP भी! क्या है यह फैक्टर जिस पर बोले तेजस्वी- हम मर मिटने को तैयार; समझिए पूरी स्ट्रैटेजी