Narendra Modi on Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वहां घोर पाप हुआ है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज में वहां पर अत्याचार हो रहा है. बुधवार (6 मार्च, 2024) को ये बातें उन्होंने संदेशखाली की पीड़िताओं को देखकर भावुक होने के बाद कहीं.  


पश्चिम बंगाल दौरे पर बारासात (संदेशखाली के पास) में हुए नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा, "संदेशखाली में घोर पाप हुआ है. वहां जो कुछ भी हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा लेकिन वहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार (आरोपी शाहजहां शेख के संदर्भ में) को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है पर पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है." 






"सिर्फ संदेशखाली तक सीमित नहीं रहने वाला यह ज्वार"


पीएम मोदी के मुताबिक, टीएमसी सरकार को अत्याचारी नेता पर भरोसा है लेकिन बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है. बंगाल की महिलाएं और देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. महिलाओं का यह ज्वार सिर्फ संदेशखाली तक सीमित नहीं रहना वाला है. मैं देख रहा हूं कि टीएमसी के माफिया राज को खत्म करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है. बंगाल की बहन-बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है. 


तुष्टिकरण, तोलाबाजों के दबाव में काम करती है TMC सरकार: PM मोदी


संबोधन के दौरान पीएम ने आगे बताया- तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती, जबकि दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार ने बलात्कार के मामले में फांसी तक का प्रावधान किया है. संकट के समय बहन-बेटी शिकायत कर सकें इसके लिए हेल्पलाइन बनाई है मगर टीएमसी सरकार इस व्यवस्था को लागू नहीं होने दे रही.


देखिए, पीएम मोदी का पूरा संबोधन यहांः






नरेंद्र मोदी बोले, बहन-बेटियां कष्ट में बन जाती हैं मेरा कवच


कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा- जब भी मोदी को कोई भी कष्ट होता है तब यही माताएं-बहनें और बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षा के लिए खड़ी हो जाती हैं. आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है. आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और बहन-बेटी कह रही है कि मैं 'मोदी का परिवार' हूं.