(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Cabinet 3.0 Portfolio: इन दिग्गजों पर पीएम मोदी का भरोसा बरकरार, जहां पहले बैठते थे वही होगा नया ठिकाना
PM Modi Cabinet Portfolio Allocation: मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही है.
PM Modi Cabinet Portfolio Allocation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रियों को पोर्टफोलियों बांट दिए गए हैं. सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी एक बार फिर से दी गई है. राजनाथ सिंह के पास रक्षा मंत्रालय का प्रभार बना रहेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के विभाग पिछले मंत्रिमंडल की तरह ही रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में पिछली सरकार के कई मंत्रियों को उनका मंत्रालय दोबारा मिल गया है. जिसमें एक बार फिर अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दोबारा कैबिनेट में लाया गया है और उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में एक बार फिर से राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का मिला जिम्मा
एनडीए के पुराने सहयोगी रामदास अठावले को मोदी 3.0 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री का दर्जा एक बार फिर मिला है. साथ ही हरदीप सिंह पुरी को एक बाऱ फिर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय मिला हुआ है. इसके अलावा पीयूष गोयल अपना वाणिज्य मंत्रालय बचाने में कामयाब रहे हैं. सर्बानंद सोनोवाल को एक बार फिर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, अर्जुन राम मेघवाल को एक बाऱ फिर मोदी 3.0 में अपना कानून मंत्रालय फिर से मिला है.
भूपेंद्र यादव और राव इंद्रजीत सिंह को फिर से मिली जिम्मेदारी
मोदी कैबिनेट भूपेंद्र यादव को एक बार फिर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इस बार हरियाणा के गुडगांव लोकसभा सीट से जीतने वाले राव इंद्रजीत सिंह को एक बार फिर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दोबारा से दी गई है.
धर्मेंद्र प्रधान बने देश के नए शिक्षा मंत्री
डॉ. जितेंद्र सिंह को मोदी 3.0 कैबिनेट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री; और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री पद पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. वहीं, धर्मेंद्र प्रधान को एक बार फिर से शिक्षामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर घात लगाकर उग्रवादियों ने किया हमला, कई राउंड फायरिंग