(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, बड़े एलान की उम्मीद, तीन बजे होगी ब्रीफिंग
आज सुबह 11;30 बजे मोदी 2.0 के दूसरे साल में प्रवेश करने के बाद पहली बैठक हुई. इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के आसार हैं.
नई दिल्ली: देश को तीन चरणों में खोलने (अनलॉक) की योजना के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में आर्थिक पैकेज और किसानों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे साल में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ये पहली बैठक है. सरकार का दूसरा साल शुरू होने के मौके पर बड़ा फैसला लिया जाना संभव है. सरकार के इस बड़े फैसले के बारे में आज तीन बजे जानकारी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि आर्थिक मोर्चे पर कोई बड़ा ऐलान संभव है.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति कोरोना संक्रमण के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1,90,535 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 5,394 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के कुल संक्रमित मरीजों में से करीब 75 फीसदी मरीज और 83 फीसदी मौत सिर्फ 6 राज्यों में हुई है. अब तक सामने आए कुल मामले में से 75.33 फीसदी केस जिन 6 राज्यों में हैं वो है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश.
इन 6 राज्यों में कुल 1,43,531 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. ये अब तक के कुल मामले के 75.33 फीसदी है. वहीं देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों में से 83.68 फीसदी इन 6 राज्यों में हैं. जहां महाराष्ट्र में 2,286, तमिलनाडु में 173, दिल्ली में 473, गुजरात में 1038, राजस्थान में 194 और मध्य प्रदेश में 350 मरीजों की मौत हुई हैं. इन 6 राज्यों में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा जोड़ें तो कुल 4,514 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-