'Howdy Modi' को लेकर लोगों का जोश हाई, अबतक 50 हजार से ज्यादा भारतीयों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को "Howdy Modi" कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
ह्यूस्टन: पीएम मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में भारतीय समुदाय के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रम 'होउडी मोदी' को संबोधित करेंगे. 22 सितम्बर को ये कार्यक्रम एनआरजी स्टेडियम में होगा. ये अमेरिका के सबसे बड़े फुटबाल स्टेडियम में से एक है. इसकी क्षमता सत्तर हजार है. पचास हज़ार से ज़्यादा भारतीय अभी तक इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. 600 से ज़्यादा भारतीय समुदाय की संस्थाएं इसके लिए एकजुट हुए है.
पीएम मोदी का ये कार्यक्रम इसलिए और भी खास हो गया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. ये पहला मौका होगा, जब अमेरिका का कोई राष्ट्रपति किसी दूसरे देश के समुदाय के कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. अमेरिकी इतिहास में भी ये ऐतिहासिक मौका होगा.
भारतीय समुदाय का ये कार्यक्रम केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि अभी तक के दुनिया भर के अलग-अलग इलाको में हुए भारतीय डायसपोरा के कार्यक्रमो में सबसे बड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी का अमेंरिका में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करने का तीसरा कार्यक्रम है. साल 2014 में मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन गार्डन में सबसे पहले भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. दूसरी बार सिलिकॉन वैली के सेन होज़े में भारतीय समुदाय के बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में एक दर्जन अमेरिकी सेनेटर यानी अमरीकी सांसद भी मौजूद थे.
अब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में तीसरी बार भारतीय समुदाय को संबोधित करने जा रहे हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प खुद "होउडी मोदी" कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. जाहिर है डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी भारत की बढ़ती ताकत की ओर साफ इशारा करती है.
यह भी देखें