Maharashtra Cities Renaming: औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदला जाएगा नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Maharashtra Cities Renaming: मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला जाएगा.
Aurangabad and Osmanabad Renaming: महाराष्ट्र के दो शहरों- औरंगाबाद (Aurangabad) और उस्मानाबाद (Osmanabad) का नाम बदला जाएगा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार (24 फरवरी) को इन शहरों के नाम बदलने को लेकर मंजूरी दे दी है. औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) और उस्मानाबाद का धाराशिव (Dharashiv) किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.
सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से नाम बदलने की मंजूरी मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार जाताया है. सीएम शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को दिल से धन्यवाद. फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंद के नेतृत्व में सरकार ने करके दिखा दिया.
महाराष्ट्र राज्य सरकारच्या निर्णयाला केंद्र सरकारची मंजुरी...
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) February 24, 2023
■ औरंगाबादचे #छत्रपती_संभाजीनगर.
■ उस्मानाबादचे #धाराशिव...
मा.पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी आणि केंद्रीय गृहमंत्री मा.अमितभाई शाह यांचे मनःपूर्वक आभार...#ChhatrapatiSambhajinagar #Dharashiv@narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/AUjxriw3eh
सीएम शिंदे की ओर से ट्वीट किए गए पत्र के मुताबिक, भारत सरकार को औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
'हम लड़ेंगे'- AIMIM सांसद
शहर के नाम बदलने को लेकर औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने निंदा की है. उन्होंने एक ट्वीट में विरोध में एक बड़ा मोर्चा खड़ा करने की बात कही. इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, ''औरंगाबाद है, था और हमेशा हमारा शहर रहेगा. अब औरंगाबाद के लिए हमारे शक्ति प्रदर्शन का इंतजार करिए. हमारे प्यारे शहर के लिए एक विशाल मोर्चा खड़ा किए जाएगा. हमारे शहर के नाम पर राजनीति करने वाली इन ताकतों (बीजेपी) को हराने के लिए औरंगाबादियों को तैयार हो जाओ. हम निंदा करते हैं और हम लड़ेंगे.''
Aurangabad is, was and will always be our city. Now wait for our show of strength for Aurangabad. A massive morcha for our beloved city! Get ready Aurangabadis to defeat these forces (BJP) playing politics in the name of our city. We condemn & we will fight. https://t.co/ItvoTHcXAB
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) February 24, 2023
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे से मिलेंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा