Aurangabad and Osmanabad Renaming: महाराष्ट्र के दो शहरों- औरंगाबाद (Aurangabad) और उस्मानाबाद (Osmanabad) का नाम बदला जाएगा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार (24 फरवरी) को इन शहरों के नाम बदलने को लेकर मंजूरी दे दी है. औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) और उस्मानाबाद का धाराशिव (Dharashiv) किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.  


सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से नाम बदलने की मंजूरी मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार जाताया है. सीएम शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को दिल से धन्यवाद. फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंद के नेतृत्व में सरकार ने करके दिखा दिया.



सीएम शिंदे की ओर से ट्वीट किए गए पत्र के मुताबिक, भारत सरकार को औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.


'हम लड़ेंगे'- AIMIM सांसद


शहर के नाम बदलने को लेकर औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने निंदा की है. उन्होंने एक ट्वीट में विरोध में एक बड़ा मोर्चा खड़ा करने की बात कही. इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, ''औरंगाबाद है, था और हमेशा हमारा शहर रहेगा. अब औरंगाबाद के लिए हमारे शक्ति प्रदर्शन का इंतजार करिए. हमारे प्यारे शहर के लिए एक विशाल मोर्चा खड़ा किए जाएगा. हमारे शहर के नाम पर राजनीति करने वाली इन ताकतों (बीजेपी) को हराने के लिए औरंगाबादियों को तैयार हो जाओ. हम निंदा करते हैं और हम लड़ेंगे.''






यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे से मिलेंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा