सरकार के 180 दिन पूरे होने पर PM मोदी बोले- 6 माह में देश की एकता, विकास से जुड़े अनेक फैसले किए
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 180 दिन पूरे हुए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 180 दिन पूरे हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास, सामाजिक सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देने के लिये अनेक निर्णय किये हैं. पीएम मोदी ने हैशटैग (#) इंडिया फर्स्ट के छह माह दो ट्वीट किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय से प्रेरित होकर और 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से एनडीए सरकार नये उत्साह से भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिये काम करना जारी रखे हुए है. उन्होंने कि पिछले छह महीने में हमने अनेक ऐसे फैसले किये हैं आने वाले समय में और भी काफी कुछ करने की इच्छा रखते हैं ताकि हम समृद्ध और प्रगतिशील नया भारत बना सकें.
इससे पहले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले छह महीने पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस दौरान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश में शांतिपूर्वक स्वीकार किये जाने और वैश्विक आर्थिक मंदी के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभावों को न्यूनतम करने को बड़ी उपलब्धि बताया है. प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार कहा, ‘‘मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज छह महीने पूरे हुये हैं. इन छह महीनों में देश तरक्की की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम इस कार्यकाल में ‘देश हित प्रथम’ की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं.’’
During the last six months, we have taken numerous decisions that have furthered development, accelerated social empowerment and enhanced India’s unity. We aspire to do even more in the times to come, so that we create a prosperous and progressive New India. #6MonthsOfIndiaFirst
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया गया और पिछले चार महीने में कश्मीर में आतंकवाद एकदम कम है. कश्मीर में पहले आतंकवाद हावी होता था अब आतंकवाद पीछे हट गया है. यह बड़ा बदलाव इस दौरान आया है और वहां जनजीवन सुव्यवस्थित है. इसलिये अब जम्मू-कश्मीर में भी विकास के नये रास्ते खुले हैं.’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले छह महीने में हुये संसद के दो सत्रों के दौरान पहली बार सबसे अधिक काम हुआ. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के रक्षा कवच में राफेल विमान का शामिल होना भी देश की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी उपलब्धि रही. जावड़ेकर ने इस अवधि में तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वाला कानून लागू होना, आधारभूत ढांचागत विकास योजनाओं में तेजी से बढ़ रहे निवेश को भी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुये कहा, ‘‘अयोध्या का फैसला भी इसी दौरान आया जिसे पूरे देश ने बहुत शांति और संयम से स्वीकार किया. सभी समुदायों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखायी.’’
GDP को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- नाकामी के चलते बर्बाद कर दी अर्थव्यवस्था
आर्थिक मंदी के मामले में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वैश्विक मंदी का थोड़ा असर भारत पर भी होना स्वाभाविक है लेकिन आर्थिक मोर्चे पर बैंकों के विलय, बैंकिग क्षेत्र को 70 हजार करोड़ रुपये की सहायता और कॉर्पोरेट कर में कमी जैसे मोदी सरकार के बड़े फैसलों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की गति बरकरार है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे कम कॉर्पोरेट कर वाला देश है इसलिये दुनिया भर के निवेशकों में भारत के प्रति नयी उम्मीद जगी है. जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात को प्रमुखता से रखा, उससे भारत की छवि दुनिया भर में मजबूत हुई है, इसका असर सभी क्षेत्रों में दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले छह महीने में हम देश हित प्रथम की नीति पर आगे बढ़े. जिस प्रकार पिछले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से देशवासियों की आदतों में बदलाव का प्रयास किया गया उसी प्रकार दूसरे कार्यकाल में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को तेज किया गया है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, इसका अहसास देशवासियों को है और आने वाले दिनों में भी सरकार संवेदनशीलता से देश हित में आवश्यक निर्णय लेती रहेगी.’’