नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार आज अपनी चौथी सालगिरह मना रही है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के काम-काज को बेमिसाल और देश से वंशवाद की राजनीति खत्म कर विकास की राजनीति करने वाली सरकार बताया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुष्टीकरण एवं वंशवाद की राजनीति खत्म की है और विकास की राजनीति की शुरुआत की है.  कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 28 साल से नेहरू के परिवार को कोई सत्ता में नहीं है. फिर भी अगर पूरे देश को लगता है कि ये परिवार हमारे साथ न्याय करेगा, कांग्रेसियों को लगता है कि इस परिवार से पार्टी एकजुट रहेगी तो इन्हें तकलीफ होती है. ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, भारत कभी कांग्रेस मुक्त नहीं होगा और इनका ये सपना पूरा नहीं होगा.


उन्होंने मोदी सरकार की उपब्धियां गिताने हुए कहा, ''साल 2016 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर इस सरकार ने देश के दुश्मनों पर विजय पाने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है. इस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल के अंदर लंबे समय से लंबित ‘ वन रैंक वन पेंशन ’ के मुद्दे का समाधान किया.''


उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने काले धन पर रोक के लिये एसआईटी के गठन जैसे कई उपाय किये. साल 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान काले धन का मुद्दा बीजेपी के कई अहम चुनावी मुद्दों में से एक था.


शाह ने आगे कहा , ‘‘ 2019 में बीजेपी जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मोदी सरकार संवेदनशील है और यह गांवों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है.’’