नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर होने वाली घुसपैठ में कमी आई है. मोदी सरकार ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही. केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि 2018 की तुलना में 2019 के शुरुआती 6 महीनों में घुसपैठ में 43 फीसदी कमी आई है.
नित्यानंद राय ने कहा, ''सुरक्षाबलों की कोशिशों के चलते जम्मू-कश्मीर के हालात सुधरे हैं, और पिछले साल के मुकाबले इस साल जून तक घुसपैठ में कमी आई है. इस साल घुसपैठ में 43 फीसदी तक की कमी आई है. वहीं आतंकी हमलों में 28 फीसदी की कमी, आतंकी गुटों में स्थानीय युवकों की भर्ती में 40 फीसदी की कमी और आतंकियों के सफाए में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.''
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताने वाली मोदी सरकार ने साफ कहा है कि आतंकवाद को लेकर उनकी पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की है. पिछले महीने गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि उनकी सरकार ने आतंकवाद से निपटने का तरीका बदल दिया है, और पाकिस्तान में इसकी जड़ों पर हमला कर रही है.
29 सितम्बर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. दरअसल भारतीय सेना ने उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 2.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए थे.
यह भी देखें