PM मोदी ने दी गुजराती नववर्ष और भाई दूज की बधाई, कहा- 'सभी के खुशहाल जीवन की कामना करता हूं'
दुनिया भर में गुजराती समुदाय आज नव वर्ष दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजराती नव वर्ष पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘नव वर्ष की शुभकामना. सभी गुजराती भाइयों और बहनों को नया साल मुबारक. मैं नए साल में आप सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं.’’
નૂતન વર્ષાભિનંદન..... સૌ ગુજરાતી બહેનો-ભાઈઓને નવા વર્ષની હૃદયપૂર્વકની શુભકામનાઓ. આપ સર્વને નવા વર્ષે સ્વાસ્થ્ય, સમૃદ્ધિ અને સુખ પ્રાપ્ત હો એવી મારી અંતરની મનોકામનાઓ...આવો, સૌ સાથે મળી સંકલ્પ કરીએ, નૂતનવર્ષ હો નવપ્રયાણનું, નવપ્રયાસનું, નવભારતના નવનિર્માણનું....સાલમુબારક.....
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2020
वहीं, गुजराती नव वर्ष के साथ पीएम मोदी ने लोगों को भाईदूज की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लोगों से कहा, 'भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' दुनिया भर में गुजराती समुदाय आज नव वर्ष दिवस मना रहा है. गुजराती केलैंडर के अनुसार नव वर्ष कार्तिक महीने की पहली तिथि को मनाया जाता है.
भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2020
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी है. अमित शाह ने गुजराती में संदेश लिख कहा, 'आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, यह आपके जीवन में आनंद, उत्साह और समृद्धि लाए.'
यह भी पढ़ें. दिल्ली: बैन के बावजूद दिवाली पर लोगों ने जमकर छोड़े पटाखे, पुलिस ने 850 लोगों के खिलाफ की कार्रवाईસૌને નવા વર્ષની હાર્દિક શુભકામનાઓ;
આવનારૂ નવું વર્ષ આપ સૌના જીવનમાં હર્ષ, ઉમંગ અને સમૃદ્ધિ લાવે તેવી શુભેચ્છા...! નૂતન વર્ષાભિનંદન ! pic.twitter.com/EOqFDelob3— Amit Shah (@AmitShah) November 16, 2020