PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 नवंबर) को गुजरात के अमरेली जिले के लोगों से अपील की कि वे अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में अपना वोट कांग्रेस पर बर्बाद न करें क्योंकि उसके पास विकास की कोई रूपरेखा नहीं है.
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि वे अपना वोट बीजेपी को दें. उन्होंने गुजरात के अपने दौरे के दूसरे दिन सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल कभी भी इस क्षेत्र के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकता. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अमरेली जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों - धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला और राजुला में जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार ने गुजरात को मजबूत करने के लिए कई काम किए हैं. अब, एक बड़ी छलांग लगाने का समय है और कांग्रेस में ऐसा करने की क्षमता नहीं है. विपक्षी दल कभी भी आपके लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कांग्रेस का कोई नेता आपको विकास के रास्ते पर ले जाएगा, कांग्रेस के किसी नेता से पूछिए कि विकास की रूपरेखा क्या है तो उनके पास कोई योजना नहीं है.’’
'वोट बर्बाद क्यों कर रहे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमरेली के लोगों ने पिछले चुनावों में कांग्रेस से काफी उम्मीदों से पार्टी उम्मीदवारों को चुना था. उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे बताइये कि उन्होंने आपके लिए (इन पांच सालों के दौरान) क्या किया? क्या आपको उनका किया गया एक भी काम याद है? फिर आप उन पर अपना वोट क्यों बर्बाद कर रहे हैं? अमरेली को मजबूत करने के लिए, मैं आपसे इस बार कमल को चुनने का आग्रह करता हूं.’’
'कांग्रेस के पास नहीं होगा जवाब'
पीएम मोदी ने कई सरकारी योजनाओं को सूचीबद्ध किया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि इससे किसानों सहित समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गुजरात के 60 लाख किसानों को 12,000 करोड़ रुपये मिले हैं. आप कांग्रेस से ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं कर सकतेय बस कांग्रेस के किसी भी नेता से पूछें कि विकास के लिए क्या रूपरेखा है और उनके पास जवाब नहीं होगा.’’