1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा के लिए एक हाईलेवल बैठक की. इसमें फैसला लिया गया कि ऑक्सीजन और ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों पर से मूल सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर हटाया जाएगा. पीएम ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन और इलाज से जुड़े उपकरणों का निर्बाध और त्वरित कस्टम क्लीयरेंस हो. https://bit.ly/3gArWtp
2. कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच अब ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की जान जाने लगी है. आज दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्ताल में ऑक्सीजन सप्लाई में कमी होने के चलते 25 मरीज़ों की मौत हो गई. इसके अलावा पंजाब में अमृतसर के एक अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते छह मरीज़ों की जान चली गई. https://bit.ly/3dOl6Pe
3. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की सप्लाई में अड़चन पैदा कर रहा है, तो हम उस व्यक्ति को लटका देंगे. महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये टिप्पणी की. अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह बताए कि कौन ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित कर रहा है. https://bit.ly/3xm03es
4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की साजिशों के खिलाफ चुनाव के बाद वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. https://bit.ly/3sOatjp
5. जस्टिस नुतालपति वेंकट रमना आज भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश बन गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह 11 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज उपस्थित रहे. अल्पभाषी और सौम्य स्वभाव के जस्टिस रमना का कार्यकाल लगभग 16 महीने का होगा. https://bit.ly/3aBN5zm
RR vs KKR, LIVE Updates: राणा-गिल क्रीज पर, कोलकाता की धीमी शुरुआत https://bit.ly/2QwVLQG
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.