अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन और मस्कत के मंदिर में अभिषेक करेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि 34 सालों बाद भारत का कोई पीएम इस देश के दौर पर होगा. दुबई में शिव और कृष्ण मंदिर के अलावा अक्षरधाम की स्वामीनारायण संस्था का सत्संग भवन, गुरुद्वारा और गिरजाघर पहले से हैं. वहीं यहां पहला हिंदू मंदिर 1958 में बना था और यह एक मस्जिद के काफी करीब स्थित है.
अबु धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 12 फरवरी के बीच फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर होंगे. इस दौरे को कूटनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा के लहज़े से अहम माना जा रहा है. लेकिन इस दौरे की खास बात ये है कि मोदी अबूधाबी में बनने वाले पहले मंदिर का भूमिपूजन करेंगे.
इसके साथ ही मोदी ओमान की राजधानी मस्क़त में 109 साल पुराने शिव मंदिर में अभिषेक भी करेंगे. इस मंदिर को मोतिस्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. सीब एयरपोर्ट से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री शिव मंदिर मस्कत के सुल्तान के महल के बेहद करीब है.
एक सदी पहले मस्कत में जाकर जो गुजराती व्यापारी बसे थे उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था. 1999 में इसका बृहद तौर पर पुनर्निर्माण हुआ. इस पुनर्निर्माण में भक्तों को पूजा पाठ करने में मिलने वाली सुविधाओं को कई गुणा बढ़ाया गया.
अबूधाबी का मंदिर
मोदी के 2015 के दौरे के दौरान अबूधाबी के मंदिर निर्माण के लिए यूएई सरकार ने जमीन के आवंटन का ऐलान किया था.
ये मंदिर निजी चंदे पर बनाया गया है. यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का 30 फीसदी हिस्सा हैं.
मस्जिद भी जाएंगे मोदी
पीएम मोदी इस दौरे के दौरान अबूधाबी की शेख़ ज़ायद मस्जिद भी जाएंगे. शेख़ ज़ायद मस्जिद अबूधाबी का नंबर एक टूरिस्ट स्पॉट है. मक्का, मदीना के बाद ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है.
यूएई का दूसरा दौरा
ये पीएम मोदी का दूसरा यूएई दौरा होगा. इससे पहले वे साल 2015 के अगस्त में वहां दौरे पर गए थे. द्विपक्षीय रिश्तों को प्रगाढ़ करने के अलावा पीएम मोदी देश में मौजूद भारतीय समुदाय को दुबई ओपेरा हाउस में संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि शेख जायद साल 2017 के रिपब्लिक डे के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर भारत आए थे.