BJP Convention: अगले 100 दिन जोश संग करना है काम, एक-एक वोटर तक पहुंचना है- लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव से पहले जीत का मंत्र देते हुए कहा कि, अगले 100 दिन जोश संग करना है काम, एक-एक वोटर तक पहुंचना है-
![BJP Convention: अगले 100 दिन जोश संग करना है काम, एक-एक वोटर तक पहुंचना है- लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र Narendra Modi in BJP Convention What NDA PM told to BJP Workers in his speech before Lok Sabha Polls 2024 Know big points BJP Convention: अगले 100 दिन जोश संग करना है काम, एक-एक वोटर तक पहुंचना है- लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/22fb1be8b01e18f90c53c9d74c7a49c61708246780761858_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi in BJP Convention: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं में रविवार (18 फरवरी, 2024) को जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अगले 100 दिनों तक जोश के साथ काम करना है. वे इस दौरान एक-एक वोटर तक पहुंच बनाएं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन में उन्होंने दावा किया- भाजपा का कार्यकर्ता 24 घंटे देश सेवा में लगा रहता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं. भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है."
'देश को महाघोटाले और आतंकवाद से दिलाई मुक्ति'
पीएम मोदी ने कहा कि, “आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार का नारा लगा रहे हैं. बीजेपी ने महाघोटाले और आतंकवाद से इस देश को मुक्ति दिलाई है. हमलोग तो शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलेगी.”
देखें, PM की पूरी स्पीच यहांः
भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं। नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहा हूं। https://t.co/aCtRU51Thy
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2024
पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये स्पेशल टास्क
पीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, आज 18 फरवरी है, जो युवा 18 साल के हो गए हैं वह युवा 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले कुछ दिन जुट जाना है और हर एक वोटर तक पहुंचना है.
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को किया याद
पीएम ने अपने संबोधन में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को याद करते हुए कहा, "आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं. मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है. वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के लिए क्यों खास हैं अशोक सिंह? 3 बार लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी मिला राज्यसभा का टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)