PM Modi In Gujarat: सरकार कर रही है काम... जानें गुजरात में किसानों को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi Gujarat: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुग्ध उत्पाद से संबंधित कारोबार में पशु धन की भूमिका को रेखांकित किया है. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया है.
![PM Modi In Gujarat: सरकार कर रही है काम... जानें गुजरात में किसानों को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी Narendra Modi In Gujarat praises dairy business talks about government initiative for women PM Modi In Gujarat: सरकार कर रही है काम... जानें गुजरात में किसानों को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/e7c9f175e49977269ffca5b66390ba401708594391103860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (22 फरवरी) को गुजरात में हैं. यहां संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने छोटे-छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किए हैं. अमूल डेयरी प्रोडक्ट्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत छोटे-छोटे किसानों ने की थी. पीएम मोदी ने कहा, "मैं पशु धन को भी प्रणाम करता हूं. भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं. अमूल यानी विश्वास, विकास, जनभागीदारी, किसानों का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा, बड़े सपने, बड़े संकल्प."
'50 से ज्यादा देशों में जाता है प्रोडक्ट'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 50 से ज्यादा देशों में अमूल के प्रोडक्ट का निर्यात किया जाता है. छोटे-छोटे पशुपालकों की ये संस्था आज बड़े पैमाने पर काम कर रही है. यही संगठन की शक्ति है, सहकार की शक्ति है." पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े डेरी उत्पादक देश हैं. भारत में दूध उत्पादन में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले दस वर्षों में दूध उपलब्धता भी बढ़ी है. भारत में डेरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है जबकि दुनिया में यह सेक्टर 2 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
'भारत में डेयरी सेक्टर की रीढ़ हैं महिलाएं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने डेयरी सेक्टर के विकास में महिलाओं की भूमिका को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ महिला शक्ति है. आज अमूल सफलता की उंचाई पर है, इसके पीछे महिला शक्ति है. पीएम ने कहा, "मैं मानता हूं कि भारत को विकसित बनाने के लिए, भारत की महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़नी जरूरी है." पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए सरकार चौतरफा मेहनत कर रही है. सरकार के प्रयास से पिछले 10 साल में सेल्फ हेल्प ग्रुप में जुड़ी महिलाओं की संख्या 10 करोड़ को पार कर चुकी है. सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत दिए गए घरों में ज्यादातर घर महिलाओ के नाम हैं.
ये भी पढ़ें:वर्ल्ड लीडर्स में PM मोदी फिर टॉप परः दोस्त मेलोनी 7वीं रैंक पर मगर बाइडेन-पुतिन और शी शीर्ष 5 में भी नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)