श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, सबसे पुराने बौद्ध मंदिर में की आराधना
कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीलंका के सबसे पुराने बौद्ध मंदिर गए और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह में शामिल हुए. मोदी ने 120 साल पुराने गंगारामया मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुष्प अर्पित किए.
उनके साथ श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी थे. मोदी मंदिर के पवित्र गर्भगृह में दाखिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित किया. दीप प्रज्ज्वलन अंतरराष्ट्रीय वैसाख दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर होने वाली परंपरा है.
My programmes in Sri Lanka began with a visit to the Seema Malaka Temple, a place filled with calm and positivity. pic.twitter.com/VDXXP6effd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
गंगारामया मंदिर कोलंबो के मशहूर बेरा झील के निकट स्थित है. मंदिर परिसर पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. यह आराधना स्थल होने के साथ ही ज्ञान और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र भी है.
இலங்கையில் எனது நிகழ்ச்சிகள் அமைதியும் நேர்மறை ஆற்றலும் நிரம்பிய சீமா மாலக்க பௌத்த கோவிலிற்கான ஒரு விஜயத்துடன் ஆரம்பிக்கிறது. pic.twitter.com/lZ9egyJxCa — Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कि वह सिरीसेना, विक्रमसिंघे और अन्य अहम नेताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं श्रीलंका में दिकोया अस्पताल का भी उद्घाटन करूंगा, जिसे भारत की मदद से बनाया गया है और वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय के साथ वार्ता करेंगे.’’
इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के सबसे बड़े उत्सव अंतरराष्ट्रीय बैसाख दिवस समारोह में भाग लेंगे, भारतीय सहयोग से बने एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और भारतीय मूल के तमिल समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
Reached Colombo. I am happy to be in Sri Lanka, where I will join the International Vesak Day Celebrations. pic.twitter.com/DuVRPNQjxk
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के कोलंबो पहुंचने पर हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे, विदेश मंत्री मंगला समरवीरा समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने उनकी आगवानी की .
कोलंबो पहुंचने पर अंग्रेजी और श्रीलंका की भाषा में अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ कोलंबो पहुंच गया हूं . श्रीलंका आकर खुश हूं, जहां मैं बैसाख दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा . ’’